Ramgarh : रामगढ़ के बरकाकाना स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल (सीसीएल एनटीएस) में स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई. कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण व राष्ट्रसेवा की भावना को जागृत करना रहा. कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर की गई. विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन किया, जिसमें उनके संघर्ष, विचार और संदेशों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया. इसके बाद भक्ति गीत को जरिए उनके आदर्शों का बखान किया.
कक्षा 9वीं की छात्रा दिव्यांका ने अपने ओजस्वी भाषण में स्वामी विवेकानंद के विचारों को युवाओं के जीवन से जोड़ते हुए उन्हें आत्मनिर्भर और लक्ष्यनिष्ठ बनने का संदेश दिया. वहीं, कक्षा 9 के छात्र शिवम द्वारा आयोजित रोचक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. विद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने मार्चपास्ट कर व श्रद्धांजलि अर्पित कर स्वामी विवेकानंद को नमन किया.
प्राचार्य मो. मुस्तफा माजिद ने ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी प्रासंगिक हैं. यदि युवा उनके बताए मार्ग पर चलें, तो न केवल स्वयं का, बल्कि देश का भी उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं. कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्धि झा ने किया. समारोह का समापन शांति पाठ से हुआ.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment