Ramgarh : पुलिस कुख्यात चोर अरमान खान सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से करोड़ों रुपया के चोरी के सामान बरामद हुआ है. बुधवार को एसपी अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर माण्डू थाना कांड संख्या 126/2025 के प्राथमिक अभियुक्त मो. हरिरा उर्फ अरमान खान उर्फ दानिश उर्फ राजू को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है.
उसकी गिरफ्तारी से रामगढ़, हजारीबाग और रांची में चोरी और गृहभेदन के कई बड़े मामलों का खुलासा हुआ है. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया उसमें मो. हरिरा, मो. साहिल, दीपक कुमार, अरुण कुमार, ब्रजकिशोर बर्मा शामिल है.
इनके पास से करीब 200 ग्राम सोना के जेवरात और 14 पीस सोने के कंगन. लगभग 600 ग्राम पिघला हुआ चांदी का बिस्किट, चांदी के पायल, ब्रासलेट, ग्लास और दिया. समेत कई जेवरात बरामद किए गए.
हरिरा उर्फ अरमान खान उर्फ दानिश उर्फ राजू हजारीबाग और रामगढ़ के कुज्जू, घाटो, बरकाकाना जैसे इलाकों में पिछले कई महीनों से गिरोह बनाकर बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. वह चोरी, गृहभेदन, छिनतई और पॉकेटमारी से कमाए गए पैसों से महंगे होटल, गाड़ियां और अन्य कई तरह के शौक पूरे करता था.
चुनावी रैलियों में भी सक्रिय
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह वर्तमान में बिहार राज्य में चल रहे विधानसभा चुनाव की रैलियों में भी पॉकेटमारी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. गिरफ्तारी के वक्त, वह पश्चिम बंगाल में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की रैलियों में पॉकेटमारी की योजना बनाकर वहां जाने की तैयारी में था. इस गिरफ्तारी से हजारीबाग, रामगढ़ और अन्य कई जिलों में लंबे समय से लंबित चोरी और गृहभेदन के कई बड़े मामलों का सफल उद्भेदन हुआ है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment