Ramgarh : पतरातू प्रखंड के भुरकुंडा क्षेत्र के सीसीएल बड़का सयाल के ऑफिसर्स क्लब में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार ब्रजेश कुमार गौतम, उपायुक्त माधवी मिश्रा, पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय की मौजूद रहे. इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकार एवं झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में ग्रामीणों एवं अन्य लोगों को विभिन्न प्रकार के कानूनी प्रावधानों, न्यायिक प्रक्रियाओं, विभिन्न योजनाओं के लाभ की जानकारी देने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर का उद्देश्य है कि लोग अपने हक को समझें एवं सरकार द्वारा जो भी योजनाएं उनके लाभ के लिए चलाई जा रही हैं उनका वे पूरा पूरा लाभ ले सके.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-shahnawaz-and-meraj-of-drug-addict-gang-caught-with-rifle-pistol-katta/">जमशेदपुर
: नशेड़ी गैंग के शहनवाज व मेराज को रायफल, पिस्टल, कट्टा के साथ पकड़ा 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/VIDIK-SEWA-2-300x225.jpg"
alt="" width="300" height="225" />
विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी
शिविर के दौरान जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए लोगों को विभिन्न कानूनी प्रावधानों, सरकारी योजनाओं तथा उनके समक्ष आ रही समस्याओं के निष्पादन के संबंध में उन्हें जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को संबंधित विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, कानूनी प्रावधानों, न्यायिक प्रक्रिया एवं उन के माध्यम से लिए जाने वाले लाभ की जानकारी दी गई.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-attempt-to-rape-a-nine-year-old-girl-accused-arrested/">जामताड़ा
: नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार [wpse_comments_template]
Leave a Comment