Ramgarh: पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को मतदान पदाधिकारियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया. डीसी माधवी मिश्रा के निर्देश पर गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ और एसएस बालिका उच्च विद्यालय रामगढ़ में प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया. इसमें द्वितीय और तृतीय मतदान पदाधिकारी शामिल हुए. प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर राघवेंद्र कुमार सिंह, रविंद्र कुमार गोस्वामी और संजय कुमार राय ने मतदान कार्य की जानकारी दी. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-we-removed-afspa-from-many-areas-of-north-east-no-bombs-and-bullets-now-the-applause-reverberates/">पीएम
मोदी ने कहा, हमने नॉर्थ ईस्ट के कई क्षेत्रों से AFSPA हटा दिया, यहां बम-गोलियां नहीं, अब तालियां गूंजती हैं उन्होंने द्वितीय और तृतीय मतदान पदाधिकारियों को मतदान के पूर्व, मतदान के दिन और मतदान के बाद किए जाने वाले कार्यों की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने आक्षेपित मत, टेंडर वोट और मतदान पदाधिकारियों के बीच कार्यों के आवंटन की जानकारी दी. उन्होंने मतपत्र जारी करने, पंचायत निकायों के लिए मतपत्रों के रंग, मतदान के पश्चात विभिन्न प्रपत्रों को तैयार करने और लिफाफे को सील करने की जानकारी दी. पदाधिकारियों को विधिक लिफाफे, गैर विधिक लिफाफे और मतदान समाप्ति के बाद मतपेटिका के साथ जमा की जाने वाली आवश्यक सामग्रियों के बारे में बताया. साथ ही मतदाताओं की पहचान, मतपेटिका को खोलने, बंद और सील करने सहित अन्य विषयों की जानकारी दी. इसे भी पढ़ें- जैश-ए-मोहम्मद">https://lagatar.in/jaish-e-mohammeds-threat-cm-mann-will-blow-up-religious-places-including-governor-police-on-high-alert/">जैश-ए-मोहम्मद
की धमकी : सीएम मान, राज्यपाल समेत धार्मिक स्थानों को बम से उड़ा देंगे, हाई अलर्ट पर पुलिस [wpse_comments_template]
रामगढ़: पंचायत चुनाव को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

Leave a Comment