Durvej Alam Ramgarh : स्वच्छ विद्यालय, स्वस्थ बच्चे अभियान के तहत सोमवार को जिले के उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान उप विकास आयुक्त रामगढ़ नागेंद्र कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया. कार्यशाला के दौरान सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बीआरपी, सीआरपी सहित अन्य को बताया गया कि कोरोना के बाद स्वच्छता का महत्व अत्यधिक बढ़ गया है. वर्तमान में विद्यालय खोल दिए गए हैं. अतः जरूरी है कि स्वच्छता संबंधित आदतों, क्रियाकलापों एवं कार्यक्रमों को व्यापक रूप से प्रचार व प्रसार किया जाए. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-government-should-focus-on-starting-the-education-of-bangla-language-bengu-thakur/">धनबाद
: सभी स्कूलों में बांग्ला भाषा की पढ़ाई शुरू कराए सरकार – बेंगू ठाकुर जिले में स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे अभियान 24 से 30 मार्च तक चलाया जाएगा. इसके तहत विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक सभी गतिविधियों का आयोजन करेंगे. विद्यालयों में समय-समय पर फिल्म शो, स्वच्छता पर की जाने वाली आदर्श गतिविधियां, निबंध, पेंटिंग तथा अन्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. शिक्षक प्रत्येक दिन बच्चों, शिक्षकों, बाल संसद के सदस्यों को स्वच्छता के विषय पर बोलने के लिए प्रेरित करेंगे. इसमें मुख्य रूप से बच्चों के व्यवहार परिवर्तन, भोजन के पूर्व एवं शौच के बाद हाथ धोना, व्यक्तिगत स्वच्छता, शौचालय का उपयोग आदि पर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी. इसे भी पढ़ें-चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-martyr-raghunath-mahato-remembered-on-his-birth-anniversary-kudmi-samaj-paid-tribute/">चक्रधरपुर
: जयंती पर याद किये गये शहीद रघुनाथ महतो, कुड़मी समाज ने दी श्रद्धांजलि कार्यशाला के दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों, बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी सहित अन्य से कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिए आप सभी को विशेष रूप से निगरानी करनी होगी. उन्होंने कहा कि जिले में 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण भी शुरू कर दिया गया है. आप सभी एएनएम एवं संबंधित एचएससी से संपर्क स्थापित करते हुए कैंप लगाएं तथा अपने क्षेत्र में वैसे बच्चे जो 14 वर्ष की आयु से अधिक हैं एवं टीकाकरण से छूटे हुए हैं उनका एवं 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों का भी टीकाकरण कराएं. इसे भी पढ़ें-सिंदरी:">https://lagatar.in/sindri-balliapur-co-caught-sand-laden-highway-and-coal-laden-truck/">सिंदरी:
बलियापुर सीओ ने बालू लदा हाइवा एवं कोयला लदा ट्रक पकड़ा उन्होंने कहा कि शिक्षक समय पर स्कूल में उपस्थित रहे. इन गतिविधियों को अपनी निगरानी में कराते रहें. सभी शिक्षक अपने अपने विद्यालयों में इस अभियान को सफल बनाने के लिए माइक्रो प्लान बनाएं एवं एएनएम, सहिया, जल सहिया, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य अभिभावक, मुखिया, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य आदि को अभियान से जोड़ें. [wpse_comments_template]
रामगढ़ : स्वच्छ विद्यालय,स्वस्थ बच्चे अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन

Leave a Comment