Search

रामगढ़ः ग्रमीण क्षेत्रों में खेलों के विकास पर दें ध्यान, युवाओं को जोड़ें- मनीष जायसवाल

सांसद की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय दिशा की बैठक

Ramgarh : रामगढ़ जिला समाहरणालय सभाकक्ष में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल की अध्यक्षता में सोमवार को डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोऑर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (दिशा) की बैठक हुई. बैठक में मांडू  विधायक निर्मल महतो,  बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, डीसी फैज अक अहमद मुमताज, जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. सांसद ने पोटो हो खेल विकास योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों का विकास करने और इससे युवाओं को जोड़ने का निर्देश दिया. सभी जनप्रतिनिधियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में संचालित पोटो हो खेल मैदानों की सूची उपलब्ध कराएं. खेल मैदान का उपयोग कर ग्रामीण युवाओं को इससे जोड़ें.

उन्होंने जेएसएलपीएस के तहत जिले में संचालित सखी मंडलों व उन्हें मिल रहे लाभ की जानकारी ली. साथ ही जेएसएलपीएस के संगठनों को मजबूत करने और अधिक से अधिक महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए अवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिले में बिजली आपूर्ति की स्थिति सुधारने और खराब ट्रांसफार्मरो की जल्द मरम्मत करने का निर्देश दिया. कहा कि नए कनेक्शन के लिए आए आवेदनों का त्वरित निष्पादन करें.

बैठक में सांसद ने सामाजिक सुरक्षा से संबंधित विभिन्न राष्ट्रीय व राज्य पेंशन योजनाओं, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चल रहे कार्यों, सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित प्रोजेक्ट, स्कूलों में किताब व पोशाक का वितरण सहित स्वास्थ्य, जलापूर्ति आदि से संबंधित योजनाओं की समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिए.

Follow us on WhatsApp