Search

रामगढ़ः पीसीसीएम ने किया बरकाकाना रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

Ramgarh : पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर जोन की प्रिंसिपल चीफ कॉमर्शियल मैनेजर (पीसीसीएम) इंदु रानी दुबे गुरुवार को बरकाकाना रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. वे पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन से अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ स्टेशन पहुंची थीं. बरकाकाना पहुंचने पर स्टेशन मैनेजर पीके गांगुली ने उनाका स्वागत किया. इसके बाद पीसीसीएम  सहित अन्य अधिकारियों ने स्टेशन, प्लेटफॉर्म, गेस्ट हाउस, कंट्रोल ऑफिस, गुड्स शेड,  ओल्ड सीक लाइन, बरकाकाना साइडिंग सहित विभिन्न हिस्सों का गहन निरीक्षण किया. प्लेटफॉर्म की साफ-सफाई, फुट ओवरब्रिज और क्रू लॉबी का भी जायजा लिया. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली.

 उन्होंने अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का भी जायजा लिया. स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, यात्री सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था व परिचालन के संबंध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिए. मौके पर एडीआरएम ऑपरेशन विनीत कुमार, सीनियर डीसीएम धनबाद मोहम्मद इकबाल, डीटीएम बरकाकाना राजहंस कुमार सिंह, एसएम पीके गांगुली, सीटीआई अमरजीत तिर्की, सीटीआई धनबाद दिलीप कुमार, सीटीआई रवि कुमार, सीटीआई अनिल कुमार, टीआई किशोर कुमार, टीआई रजनीश कुमार, जीएस एके मिश्रा, सीएस एएन प्रजापति समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp