Search

द चैंपियंस क्लब के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, 13 गोल्ड, 4 सिल्वर व 10 ब्रॉन्ज मेडल जीते

Ramgarh : द चैंपियंस क्लब के खिलाड़ियों ने थर्ड आदित्य जलान मेमोरियल कराटे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर 27 पदक (मेडल) अपने नाम किया है. इनमें 13 स्वर्ण (गोल्ड), 4 रजत (सिल्वर) और 10 कांस्य (ब्रॉन्ज) पदक शामिल हैं. यह राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता रांची के रातू रोड स्थित श्री रानी सती मंदिर प्रांगण में 20 और 21 दिसंबर को आयोजित की गई थी, जिसमें पूरे झारखंड से लगभग 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया. 

 

चैंपियंस क्लब रामगढ़ के 30 खिलाड़ियों ने विभिन्न वजन और आयु वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. अनुप्रिया कुमारी, स्वयं तथा लोकराज सिंह ने काता और कुमिते दोनों ही वर्गों में स्वर्ण पदक जीते.  वहीं आराध्या ने एक स्वर्ण व कांस्य, मनजोत कौर ने एक स्वर्ण व रजत, प्रभजोत कौर ने एक स्वर्ण व कांस्य, नमीषा कुमारी ने एक स्वर्ण व रजत, अभ्यांश व अवंतिका उपाध्याय ने एक-एक रजत व कांस्य, शुभम ने एक स्वर्ण, अंश अभय व तुषार कुंज ने एक स्वर्ण व कांस्य, आर्यन कुमार ने दो कांस्य और नायशा, स्वराज सिंह व शौर्य भूषण ने एक-एक कांस्य पदक अपने नाम किए. चैंपियंस क्लब सांडी के प्रशिक्षक रवि सोरेन और अभिभावकों ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp