Ramgarh: झारखंड पैरा कबड्डी के खिलाड़ी गुरुवार को राजस्थान के लिए रवाना हो गए. वे राजस्थान के पुष्कर में आयोजित पैरा कबड्डी नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुए. बरकाकाना जंक्शन पहुंचने के पूर्व टीम को थाना चौक स्थित होटल शिवम इन में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया गया. समारोह में प्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ियों को सम्मान विदाई दी गई. बता दें कि टीम स्पोर्ट्स एसोसिएशन फॉर द डिसेबल्ड झारखंड के लिए महाराष्ट्र से मुकाबला करेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 27 दिसंबर को राजस्थान के पुष्कर मेला मैदान में होगा. इसे भी पढ़ें- मुख्य">https://lagatar.in/the-chief-election-commissioner-praised-the-electoral-reforms-of-the-modi-government-said-the-voter-list-will-be-clean/">मुख्य
चुनाव आयुक्त ने मोदी सरकार के चुनावी सुधार की तारीफ की, कहा, मतदाता सूची साफ सुथरी हो जायेगी टीम को स्पोर्ट्स एसोसिएशन फॉर द डिसेब्लड के मुख्य संरक्षक विजय मेवाड़ ने शुभकामना देते हुए खिलाड़ियों से कहा कि पूरे जोश के साथ राजस्थान में खेलकर झारखंड के लिए ट्रॉफी जीत कर लाएं. मारवाड़ी महिला मंच के अध्यक्ष ममता अग्रवाल ने कहा कि ये दिव्यांग जरूर हैं, लेकिन इनमें क्षमता की कोई कमी नहीं है. फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष रीमा साहू और सचिव अतहर अली के नेतृत्व में टीम को रवाना किया गया. टीम के कप्तान जितेंद्र कुमार पटेल हैं और उपकप्तान नवीन कुमार गुप्ता हैं. साथ में इरशाद अंसारी, लक्ष्मण कुमार, विकास कुमार राजवार, मुकेश चौबे, विनोद कुमार महतो, टीम कोच मनोज कुमार शर्मा और टीम मैनेजर संदीप करमाली हैं. इसे भी पढ़ें- अयोध्या">https://lagatar.in/after-ayodhya-verdict-commissioner-mayor-mla-all-bought-land-yogi-ordered-investigation/">अयोध्या
फैसले के बाद कमिश्नर, मेयर, विधायक सबने खरीदी जमीन, योगी ने जांच के आदेश दिये, कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरा [wpse_comments_template]
रामगढ़: झारखंड पैरा कबड्डी टीम राजस्थान के लिए रवाना

Leave a Comment