Search

रामगढ़: पुलिस ने अशोक पांडे हत्याकांड का किया खुलासा, दो गिरफ्तार

Ramgarh: रामगढ़ पुलिस ने शनिवार को अशोक पांडे हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया. पुलिस ने पतरातू में बीते 8 जनवरी को हुए अशोक पांडे हत्याकांड का खुलासा करते हुए इसमें शामिल दो अपराधियों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि पांडे गिरोह के अशोक पांडे की हत्या गिरोह के आपसी मनमुटाव का नतीजा था. पलामू जेल में बंद पांडे गिरोह के सरगना विकास तिवारी के आदेश पर गोविंद राय और विकास साव ने मिलकर हत्या करायी. हत्या से पहले विकास कुमार पांडे और प्रशांत चंद्र पोद्दार ने अशोक पांडे की रेकी की थी. पुलिस ने पांडेय गिरोह के दोनों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें-   कल">https://lagatar.in/international-flights-will-resume-from-tomorrow-it-is-mandatory-to-follow-covid-19-rules/">कल

से फिर शुरू होगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, कोविड-19 नियमों का पालन करना अनिवार्य   

देसी रिवाल्वर बरामद

पुलिस ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. इसमें शामिल अन्य सहयोगियों के नाम बताए हैं. आरोपियों के पास से देसी रिवाल्वर, तीन जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद हुआ है. एसपी ने बताया कि जांच में अशोक पांडे पर पैसे का हेराफेरी करने और जमीन खरीद बिक्री से संबंधित विवाद सामने आया है. इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. छापेमारी दल में पतरातू इंस्पेक्टर लालेश्वर महतो, पतरातू थाना प्रभारी शशि प्रकाश, बासल थाना प्रभारी राजदीप, भुरकुंडा ओपी प्रभारी अजीत भारती और भदानी नगर ओपी प्रभारी सोनू कुमार शामिल थे. इसे भी पढ़ें-  चीन">https://lagatar.in/chinese-foreign-minister-wang-yi-wanted-to-meet-pm-modi-did-not-get-green-signal-from-pmo/">चीन

के विदेश मंत्री वांग यी पीएम मोदी से मिलना चाहते थे, पीएमओ से नहीं मिली हरी झंडी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp