Ramgarh : रामगढ़ पुलिस ने चोरी मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से लाखों रुपए के जेवरात व नकदी बरामद किए गए हैं. यह मामला रामगढ़ के मनोज कुमार साव के घर से 12 लाख रुपए नगद और सोने-चांदी के जेवरात की चोरी से जुड़ा है.
मामले के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया था. टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए कांड के प्राथमिक अभियुक्त शनि करमाली उर्फ शनि लोहरा को गिरफ्तार कर लिया. शनि करमाली छोटेलाल लोहारा का पुत्र है. वह रामगढ़ को जेल मोड़, बिरसा चौक का रहने वाला है. उसे बोकारो जिले के दुन्दीबाग बाजार स्थित झोपड़पट्टी से पकड़ा गया.
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए रुपए व सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं. शनि करमाली ने चोरी के कुछ सामान बोकारो ले जाकर छिपा दिए थे, जबकि कुछ अपने घर में रखा था. बरामद सामान में सोने की 4 कानबाली, 1 जोड़ा सोने का झुमका, 1 सोने का मांगटीका, सोने का नथिया, 2 चांदी की लॉकेट, 1 चांदी की चेन, 2 जोड़ी चांदी की बिछिया, नकद 4,12,350 रुपए व मोबाइल शामिल है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment