- बोकारो आईजी के आदेश पर रामगढ़ एसपी ने की कार्रवाई
- 25 जुलाई को थाना से फरार हुआ था गुड्डू उर्फ आफताब.
- युवती के साथ गलत करने के आरोप में पुलिस ने किया था गिरफ्तार.
Ranchi/Ramgarh : रामगढ़ थाना के प्रभारी और चर्चित इंस्पेक्टर पीके सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है. बोकारो आईजी के आदेश पर रामगढ़ के एसपी ने यह कार्रवाई की है. पीके सिंह को रामगढ़ पुलिस लाइन में योगदान देने को कहा गया है. आईजी ने रामगढ़ एसपी को निर्देश दिया है कि इस पूरे मामले की जांच करें और दोषी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को चिन्हित कर जांच रिपोर्ट जल्द भेजें.
युवती के साथ गलत करने के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी
जानकारी के मुताबिक, रामगढ़ थाना प्रभारी पीके सिंह के खिलाफ यह कार्रवाई थाना हाजत से गुड्डू उर्फ आफताब की फरारी के मामले की गई है. आफताब को पुलिस ने एक युवती के साथ गलत करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उसे बिना हथकड़ी के थाना में रखा गया था. पुलिस के मुताबिक, वह दामोदर नदी की तरफ जाने वाले रास्ते से भाग गया.
थाना से भागे आफताब की कोई खबर नहीं
थाना परिसर से फरार होने के बाद आफताब उर्फ गुड्डू के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है. वह अपने घर भी नहीं पहुंचा है. पुलिस ने भी हर संभावित जगह पर उसकी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला. इस वजह से बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर वह गया कहां? कहीं उसके साथ कोई अनहोनी तो नहीं हुई?
https://lagatar.in/ed-will-record-the-statement-of-izhar-and-akhtar-hussain-in-jail-next-week
चकमा देकर दामोदर नदी के रास्ते से भाग निकला आफताब
उल्लेखनीय है कि युवती के साथ गलत करने के मामले में रामगढ़ महिला थाना में कांड संख्या 14/2025 दर्ज किया गया था. इस मामले में ही पुलिस ने अभियुक्त गुड्डू उर्फ आफताब अंसारी को रामगढ़ थाना लाया था और वह थाना परिसर से ही फरार हो गया.
पुलिस की रिकॉर्ड के मुताबिक, आफताब पहरा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों और अन्य स्टाफ को चकमा देकर दामोदर नदी की ओर जाने वाले रास्ते से भाग निकला. जिसके बाद थाना के पुलिसकर्मियों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया.
अभियुक्त को ठीक से हथकड़ी नहीं लगाई गई, इसलिए भागने में रहा सफल
इंस्पेक्टर पीके सिंह को थाना प्रभारी पद से हटाये जाने को लेकर जारी आदेश में कहा गया है कि ऐसा प्रतीत होता है कि अभियुक्त को सही ढंग से हथकड़ी नहीं लगाई गई थी और उसकी गिरफ्तारी केवल खानापूर्ति के उद्देश्य से की गई थी, जिसके कारण वह आसानी से थाना परिसर से भागने में सफल रहा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment