Ramgarh : रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार के निर्देश पर सोमवार से क्षेत्र में "नो हेलमेट, नो फ्यूल" अभियान शुरू किया गया. अब बिना हेलमेट वाले दोपहिया सवारों को क्षेत्र के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल नहीं मिलेगा. इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना और लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करना है. रजरप्पा थाना पुलिस कि यह सख्ती सिर्फ पोस्टर तक ही सीमित नहीं है. अगर कोई पंप संचालक इस नियम का उल्लंघन करता है और बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल देता है, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस पेट्रल पंपों पर पोस्टर चिपकाकर लोगों को जागरूक भी कर रही है. एसआई रंजीत महतो ने सोमवार को क्षेत्र के सभी पेट्रोल पम्पों पर "नो हेलमेट, नो फ्यूल" का पोस्टर चिपकाकर लोगों को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में रोड एक्सीडेंट की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. इन दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है. अधिकतर मामलों में लोग हेलमेट नहीं पहने थे, जिससे स्थिति गंभीर हो गयी और जान तक चली गयी. उन्होंने लोगों से अपील की कि वाहन की गति नियंत्रित करें और यातायात नियमों का पालन करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment