Ramgarh: विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस" पर सिविल सर्जन, रामगढ़ डॉ महालक्ष्मी प्रसाद एवं जिला कुष्ठ निवारण सह- नोडल पदाधिकारी डॉ तूलिका रानी के संयुक्त नेतृत्व में जिला के कैन्ट मध्य विद्यालय, नईसराय एवं राज्यकीय मध्य विद्यालय प्रखण्ड मुख्यालय, रामगढ़ के साथ सदर अस्पताल परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय में दन्त चिकित्सक डॉ नितेश कुमार, डॉ सत्यप्रकाश के द्वारा बच्चों को ब्रश करना सिखलया गया. साथ ही साथ मुंह को कैसे साफ रखने से संबंधित जानकारी दी गई. डॉ महालक्ष्मी प्रसाद, सिविल सर्जन, रामगढ़ एवं डॉ तुलिका रानी, जिला कुष्ठ निवारण सह- नोडल पदाधिकारी के द्वारा बच्चों के बीच ओरल किट वितरण किया गया. विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस में आमजनो एवं स्वास्थ्य कर्मियों के बीच मुंह के रोगों को रोकने, नियंत्रित करने, मुंह के कैंसर के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई. इसे भी पढ़ें – ओम">https://lagatar.in/om-birla-lashed-out-at-dmk-said-if-they-come-wearing-t-shirts-and-shout-slogans-will-the-house-run/">ओम
बिरला द्रमुक पर बरसे, कहा, टी-शर्ट पहनकर आयेंगे, नारेबाजी करेंगे, तो सदन चलेगा क्या! लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
रामगढ़: विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम

Leave a Comment