Ramgarh : दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के उदेश्य से रामगढ़ के टाउन हॉल में 14 दिसंबर को पर्पल फेयर का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सौजन्य से किया जा रहा है. इस फेयर की तैयारी को लेकर रामगढ़ जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास व दिव्यांगजन सशक्तिकरण केन्द्र रांची के निदेशक सूर्यमणि प्रसाद, पुनर्वास अधिकारी बसंत कुमार प्रधान उपस्थित रहे. सीआरसी निदेशक सूर्यमणि प्रसाद ने बताया कि दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के मकसद एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए पर्पल फेयर का आयोजन किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि समारोह में सांस्कृतिक एवं खेलकूद, दिव्यांगों के बीच सहायक उपकरणों का वितरण, सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी, दिव्यांग कला गैलरी, प्रतिभा प्रदर्शन एवं खुला मंच का आयोजन होगा. साथ ही दिव्यांगों के लिये शुरू किये गये पाठ्यक्रमों की जानकारी दी जायेगी. दिव्यांग उद्यमियों द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी एवं बिक्री सहित अन्य कार्यक्रम होंगे.
निदेशक ने बताया कि पर्पल फेयर के दौरान यूडीआईडी कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलको ने जिले के विभिन्न प्रखंडों के दिव्यांगजनों से इस फेयर में उपस्थित होकर सुविधाओं का लाभ लेने की अपील की. मौके पर रिसोर्स टीचर पॉवेल कुमार, मो. अतहर अली, मो. अलाउद्दीन अंसारी, रीमा साहू, गुड़िया कुमारी गुप्ता, अंजली कुमारी, शंकर महतो, देवधारी करमाली, सुदामा महतो, सुनील कुमार सहित विभिन्न संस्थाओं के लोग उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment