Ramgarh: पीवीयूएन ने शनिवार को मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया. पीवीयूएन ने सामुदायिक विकास पहल के तहत कटिया के पंचायत भवन में मेडिकल कैंप लगाया. कैंप में आसपास के गांवों के 150 से अधिक लोग पहुंचे. उन्होंने अपनी जांच कराकर सुविधाओं का लाभ उठाया. कैंप में बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ और सामान्य चिकित्सक मौजूद थे. लोगों ने जांच कराकर उनका मार्गदर्शन लिया. इसे भी पढ़ें- रविवार">https://lagatar.in/nda-mps-meeting-in-delhi-on-sunday-pm-modi-will-also-attend-dinner-after-brainstorming-on-presidential-election/">रविवार
को NDA सांसदों की बैठक दिल्ली में, पीएम मोदी भी शामिल होंगे, राष्ट्रपति चुनाव पर मंथन के बाद डिनर भी बताया जाता है कि शिविर का आयोजन प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के अनुरूप किया गया. जिसके तहत हर महीने की 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं को सुलभ चिकित्सा सुविधाएं दी जाती हैं. इस तरह की पहल के साथ पीवीयूएन एक बेहतर कल के लिए एक स्वस्थ समुदाय के लिए प्रयास करती है. कंपनी के इस शिविर का लोग इंतजार करते हैं. जब इसका आयोजन होता है तो काफी संख्या में जुटकर कंपनी के प्रयास को सार्थक करते हैं. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/spg-team-reached-deoghar-for-pm-modis-arrival-will-handle-security-arrangements/">पीएम
मोदी के आगमन को लेकर SPG की टीम पहुंची देवघर, संभालेगी सुरक्षा व्यवस्था [wpse_comments_template]
रामगढ़: PVUN ने किया मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन

Leave a Comment