Search

रामगढ़ : PVUNL की यूनिट नंबर 1 ने वाणिज्यिक संचालन की घोषणा की

Ramgarh :  पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL) ने अपनी यूनिट नंबर 1 के लिए वाणिज्यिक संचालन तिथि (COD) की सफल घोषणा की है. यह उपलब्धि झारखंड राज्य की बिजली व्यवस्था को मजबूत करने और देश की ऊर्जा सुरक्षा में योगदान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. 

 

यह यूनिट आधुनिक तकनीक से सुसज्जित है, जिसमें अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल पैरामीटर से उच्च दक्षता, एयर कूल कंडेंसर से कम पानी की खपत और 100% ड्राई ऐश तकनीक से राख का पूरा उपयोग सुनिश्चित किया गया है. यूनिट ने सभी जरूरी परीक्षण और स्थिरीकरण प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की है, जिससे इसकी विश्वसनीयता और कार्यक्षमता सिद्ध हुई है. 

 


इस अवसर पर पीवीयुएनएल के सीईओ ए.के. सहगल, CGM प्रोजेक्ट अनुपम मुखर्जी, GM संचालन मनीष क्षेत्रपाल, GM तकनीकी सेवाएं संगीता दाश, GM अनुरक्षण ओ.पी. सोलंकी, GM प्रोजेक्ट विष्णु दत्ता दाश और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. 

 


इस सफलता के पीछे पीवीयुएनएल की टीम की मेहनत, लगन और समर्पण रहा है. पीवीयुएनएल का लक्ष्य है कि यूनिट को सुरक्षित और टिकाऊ तरीके से उच्च प्रदर्शन पर चलाया जाए, ताकि राज्य और देश को स्थिर और भरोसेमंद बिजली मिलती रहे.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp