Search

रामगढ़ः मिल्लत ए इस्लामिया मरकज के अध्यक्ष बने क्यामुद्दीन अंसारी

Ramgarh : मिल्लत ए इस्लामिया मरकज, बरकाकाना एरिया की बैठक घुटुवा मदरसा में हुई. बैठक का आगाज हाफिज शौकत अली ने कुरआन पाक की तिलावत से किया. सदस्यों ने मुहर्रम का पर्व शांति व सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया. नौ अखाड़ों के मिलन स्थल नया नगर थाना चौक पर होने वाली अस्त्र-शस्त्र प्रतियोगिता की व्यवस्था की रूप- रेखा तैयार की गई. सभी अखाड़ों के शाम 5 बजे तक थाना चौक पहुंचने पर सहमति बनी. बैठक में उपाध्यक्ष क्यामुद्दीन अंसारी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया.

वहीं, मरकज की कमेटी में घुटुवा के तैयब अंसारी को उपाध्यक्ष चुना गया. बाकी सभी पदाधिकारी अपने पद पर बने रहेंगे. बैठक में उपाध्यक्ष अब्दुल बारीक, कोषाध्यक्ष नसीम अख्तर, सह सचिव हयात अहमद, आजाद अंसारी, मुकीम अंसारी, फरीद अंसारी, आफताब आलम, मुस्लिम अंसारी, मो. वसीम सहित कई लोग मौजूल थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp