Ramgarh : सांसद मद, विधायक मद एवं सीएसआर मद से संचालित योजनाओं के तहत बुधवार को उपायुक्त रामगढ़ फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक के दौरान उपायुक्त ने अलग-अलग वित्तीय वर्ष में सांसद, विधायक एवं सीएसआर मद के तहत ली गई योजना एवं उनके वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. मौके पर उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने एवं किसी भी परिस्थिति में योजनाओं का दोहरीकरण नहीं होने देने का निर्देश दिया.
सीएसआर मद से संचालित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने रामगढ़ जिला अंतर्गत सीएसआर एजेंसियों द्वारा विगत 5 वर्षों में किए गए कार्य से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सांसद एवं विधायक मद से संचालित योजनाओं की प्रखंडवार प्रखंड विकास पदाधिकारियों से जानकारी ली. मौके पर उपायुक्त ने योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो, जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत, प्रखंड विकास पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे.
https://lagatar.in/shri-krishna-janmashtami-festival-on-16th-and-17th-august
Leave a Comment