Ramgarh : रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने जिस गरीब छात्र सागर नायक के पढ़ाई का जिम्मा उठाया था, उसने इंटर परीक्षा में 89%अंक लाया है. सागर नायक भुरकुंडा थाना क्षेत्र के हुरूमगढा गांव का रहने वाला है. जिसने साल 2020 मे मैट्रिक की परीक्षा में रामगढ जिला मे टॉप टेन में अपना रैंक लाया था, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण आगे की पढाई नहीं कर पा रहा था. मीडिया में खबर छपने के बाद एसपी प्रभात कुमार ने संज्ञान लियाय और सागर के पढ़ाई का जिम्मा लिया. एसपी ने सागर की पढ़ाई में सहयोग करने के लिए आर्थिक सहायता की . पढ़ें – मांडर उपचुनाव : BJP प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर ने डाला वोट, कहा- जीत के लिए 60% से ज्यादा अंक पक्ष में दिखाई दे रहे
इसे भी पढ़ें – ISRO का जीसैट-24 फ्रेंच गुएना से लॉन्च, टाटा को मिली डीटीएच सेवाएं देने की जिम्मेदारी
इंटर परीक्षा में 89% अंक लाया
सागर नायक ने एसपी प्रभात कुमार के भरोसा पर खरा उतरते हुये. आकांक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय बरियातू रांची से इंटर साइंस की परीक्षा दी. परीक्षा में 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. वर्तमान में सागर झारखंड सरकार द्वारा संचालित निःशुल्क आकांक्षा कार्यक्रम में राज्य स्तर पर चयनित होकर इंजीनियरिंग का कोचिंग कर रहा है.
इसे भी पढ़ें – शेल कंपनी PIL की सुनवाई शुरू, हेमंत सोरेन की तरफ से सुप्रीम कोर्ट की वरीय अधिवक्ता मीनाक्षी अरोड़ा रख रही पक्ष
Leave a Reply