Search

रामगढ़ : निष्ठा स्किल ट्रेनिंग सेंटर में विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन

जॉब ऑफर लेटर व सिलाई मशीन का वितरण

Ramgarh : श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मुख्यमंत्री सारथी योजना के प्लेसमेंट ड्राइव के तहत रामगढ़ जिला अंतर्गत कुज्जू स्थित निष्ठा स्किल ट्रेनिंग सेंटर में आज एक विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन किया गया.

 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता एवं सांसद प्रतिनिधि (मीडिया) धनंजय कुमार पुटूस उपस्थित हुए. उनके साथ जिला नियोजन पदाधिकारी धनंजय कुमार एवं परियोजना सहायक कुलदीप कुमार सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही.

 

इस अवसर पर कुल 37 छात्र-छात्राओं को जॉब ऑफर लेटर प्रदान किए गए तथा 16 लाभार्थियों को घरेलू सिलाई मशीनें दी गईं. कार्यक्रम को सफल बनाने में निष्ठा स्किल की ओर से मनीष कुमार सिंह एवं अंकिता राय तथा एक्सेल डाटा सर्विसेज की ओर से अरविंद कुमार, सुशील कुमार एवं नेहा कुमारी की सराहनीय भूमिका रही.

 

मुख्य अतिथि धनंजय कुमार पुटूस ने अपने संबोधन में कहा कि कौशल विकास योजनाओं का मुख्य उद्देश्य युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार एवं रोजगार से जोड़ना है.

 

सिलाई मशीन वितरण और जॉब ऑफर लेटर प्रदान करना न केवल रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त करने की दिशा में ठोस कदम भी है.

 

उन्होंने आगे कहा कि यह पहल युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देती है तथा उनके उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करती है. कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों ने इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया और इसे जीवन बदलने वाला अवसर बताया. इस मौके पर संतोष कुमार, चंदन कुमार, कुलदीप कुमार, निशा देवी, शुभम कुमार, प्रिंस कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp