Search

रामगढ़: ताइवान के प्रतिनिधि पहुंचे चाइना सेमेट्री, किया कब्रों का अवलोकन

Ramgarh: ताइवान और चीन के अधिकारी सोमवार को को रामगढ़ जिले के बुजुर्ग जमीरा स्थित चाइना कब्रिस्तान पहुंचे. इसमें ताइवान के ताइपे आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र नई दिल्ली के लायसन अफेयर सेक्शन के निदेशक शाउ ई शुआन और कोलकाता से चाइनीज प्रतिनिधि डेविड थे. दोनो अधिकारियों ने कब्रिस्तान का अवलोकन किया. इसके बाद बौद्ध मंदिर में प्रार्थना की. यहां दोनों अधिकारी कब्रिस्तान में सैनिकों की कब्र पर पुष्प अर्पित किये. ताइवान के शाउ ई शुआन ने कहा कि यहां द्वितीय विश्वयुद्ध के चीनी सैनिकों की कब्र है. जिन्होंने यहां भारतीय सैनिकों के साथ युद्धाभ्यास किया था. दोनों देश के सैनिक जापान से लड़े थे. उन सैनिकों के सम्मान में यहां आए हैं. इसे भी पढ़ें-  निरसा">https://lagatar.in/nirsa-two-youths-accused-of-mobile-theft-arrested-in-shaktipunj-express/">निरसा

: शक्तिपुंज एक्सप्रेस में मोबाइल चोरी के आरोपी दो युवक गिरफ्तार    

चाइना कब्रिस्तान में  है 667 चीनी सैनिकों की कब्र 

डेविड ने बताया कि शाउ ई शुआन ताइवान से है और पहली बार चाइना सेमेट्री पहुंचे हैं. बताते चले कि नई दिल्ली के बसंत विहार में ताइपे आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र स्थित है. जो भारत में ताइवान का प्रतिनिधि कार्यालय है. यह ताइवान और भारत के राजनयिक संबंधों के अभाव में एक वास्तविक दूतावास के रूप में कार्य करता है. रामगढ़ जिला के बुजुर्ग जमीरा में स्थित चाइना कब्रिस्तान में 667 चीनी सैनिकों की कब्र है. जो 1939 से 1945 तक चले द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान यहां भारतीय सैनिकों के साथ युद्धाभ्यास करते हुए शहीद हो गये थे. यहां अक्सर चीन के भारतीय दूतावास के अधिकारी सहित चीनी नागरिक आते रहते हैं. जो शहीद चीनी सैनिकों के सम्मान में अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हैं. इसे भी पढ़ें-    प्रमोद">https://lagatar.in/pramod-sawant-to-be-new-chief-minister-of-goa-leader-elected-in-bjp-legislature-party-meeting/">प्रमोद

सावंत होंगे गोवा के नये मुख्यमंत्री, BJP विधायक दल की बैठक में चुने गये नेता  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp