Search

रामगढ़: रेलवे टेलीकॉम ऑफिस  व स्टोर रूम में चोरी, चोर बैटरी, केबल, चार्जर लेकर फरार

Ramgarh: जिले के बरकाकाना रेलवे क्षेत्र के कंट्रोल ऑफिस से सटे सीनियर सेक्शन इंजीनियरिंग ऑफिस, टेलीकॉम ऑफिस और स्टोर में चोरी की घटना सामने आई है. नकाबपोश चोर भारी मात्रा में बैटरी, केबल, चार्जर सहित कीमती सामान लेकर फरार हो गए. हालांकि इस चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. 


घटना के बाद बरकाकाना सेक्शन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने बरकाकाना राजकीय रेल थाना में मामला दर्ज कराया है. राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि बुधवार अहले सुबह 2:30 बजे से 4:30 बजे के करीब कार्यालय अनुभाग अभियंता टेलीकॉम के स्टोर एवं कार्यालय में 5 नकाबपोश चोर घुस आए और लाखों रुपये मूल्य की रेलवे सामग्री पर हाथ साफ किया. 

 

सीसीटीवी फुटेज में चोर टेलीकॉम डिपार्टमेंट की बाउंड्री से अंदर आते दिख रहे हैं और इसी रास्ते से सारे सामान लेकर फरार हो गए. सुबह करीब 9 बजे जब कर्मचारी कार्यालय खोलने पहुंचे तो देखा कि ऑफिस का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है. जिसके बाद इसकी सूचना राजकीय रेल पुलिस, थाना बरकाकाना एवं संबंधित अधिकारियों को दी गई. 


सीनियर सेक्शन इंजीनियर अभय प्रकाश ने बताया कि प्रारंभिक आंकलन के अनुसार बैट्री, वायर, केबल, चार्जर, सीपीयू सहित 13 कीमती सामानों की चोरी हुई है. जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. 

 इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए GRP पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी हुई है. रेलवे पुलिस ने दावा किया है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगें.

https://lagatar.in/hc-26-pil

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp