Ramgarh : कुड़मी समाज को एसटी का दर्जा देने की मांग के विरोध में बरकाकाना क्षेत्र के आदिवासी संगठनों ने सोमवार को बाइक रैली निकाली. आदिवासी सेवा समिति के बैनर तले यह रैली केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना के फुटबाल मैदान से निकली और विभिन्न क्षेत्रों में गई. रैली की अगुवाई आदिवासी नेता गोविंद बेदिया कर रहे थे.
गोविंद बेदिया ने कहा कि कुड़मी समाज को एसटी की सूची में शामिल करने की मांग के विरोध में यह बाइक रैली निकाली गई. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के लोग 24 सितंबर को आदिवासी छात्र संघ के बैनर तले रामगढ़ के सिदो-कान्हू मैदान से डीसी कार्यालय तक आक्रोश मार्च निकालेंगे. आक्रोश मार्च के माध्यम से हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के महिला व पुरुष सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment