मकर संक्रांति पर कुंदरूकलां सरैया के मंगरीढिपा में लगा टुसू मेला
Ramgarh : मकर संक्रांति पर रामगढ़ जिले के कुंदरूकलां सरैया स्थित मंगरीढिपा में गुरुवार को टुसू मेला का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ट अतिथि मांडू विधायक तिवारी महतो ने फीता काटकर किया. सांसद ने कहा कि टुसू पर्व झारखंडी संस्कृति की पहचान है. इसे बरकरार रखने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के मेले से लोगों के बीच आपसी सौहार्द बढ़ता है.
मांडू विधायक तिवारी महतो ने कहा कि मंगरीढिपा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जाएगा. यहां बिजली, पानी व सड़क की बेहतर व्यवस्था की जाएगी. मौके पर जिप अध्यक्ष सुधा देवी, दुलमी पार्षद प्रीति दीवान, गोला पार्षद सरस्वती देवी, रामगढ़ पार्षद धनेश्वर महतो, कुंदरुकलां मुखिया किशुनराम मुंडा, दोहकातु मुखिया कलावती देवी सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति द्वारा 51 किलो फूलों की माला पहनाकर किया गया.
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने प्रस्तुति दी. लोग देर शाम तक झूमते रहे. मेले में पहुंचे लोगों ने जमकर खरीदारी भी की. कार्यक्रम का संचालन मोहराय महतो ने किया. मौक़े पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया, आजसू नेता अमृतलाल मुंडा, पूर्व पार्षद गोपाल चौधरी, युवा नेता पीयूष चौधरी, पूर्व मुखिया शीला देवी, पंसस प्रियंका देवी, बारलोंग मुखिया रेखा देवी, दिलीप यादव, शैलेंद्र महतो, विजय केशरी, मिशिरलाल महतो, पूनम देवी सहित कई मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment