Ramgarh : डीएवी बरकाकाना में दो स्वर्ण पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया, जिनमें कॉमनवेल्थ गेम्स में लॉंगबॉल में स्वर्णपदक विजेता रूपा रानी तिर्की एवं चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता प्रवीण कुमार शामिल है. रूपा रानी तिर्की रामगढ़ जिले की खेल पदाधिकारी भी हैं और प्रवीण कुमार डीएवी बरकाकाना के बच्चों को बॉक्सिंग के लिए प्रशिक्षित करते हैं. प्राचार्या सह क्षेत्रीय अधिकारी डॉ उर्मिला सिंह ने दोनों पदक विजेताओं को सर्वप्रथम हरित पौध प्रदान करके स्वागत किया. उन्होंने रूपा रानी को शॉल और स्मृति चिन्ह् वहीं प्रवीण कुमार को ट्रैक सूट एवं स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया. रूपा रानी तिर्की के विजय सफर की चर्चा करते हुए मंच संचालक संजय कुमार ने उनके जीवन के संघर्षों से प्रेरणा लेने की बात कही. इसे भी पढ़ें-
धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-rising-gold-prices-slow-down-business-buyer-waits-for-the-price-to-drop/">धनबाद: सोने के बढ़ते भाव ने मंदा किया धंधा, खरीदार को कीमत घटने का इंतजार

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/dav-2-300x225.jpeg"
alt="" width="300" height="225" />
रूपा रानी तिर्की ने दिया सफलता का मंत्र
उन्होंने कहा कि क्वार्टर फाइनल में हरियाणा के दिग्गज खिलाड़ी को परास्त कर सेमीफाइनल में मणीपुर और फाइनल में केरल के खिलाड़ी को पराजित कर स्वर्ण पदक जीतते हुए राज्य और देश के सम्मान को बढ़ाने का काम किया. इस अवसर पर रूपा रानी तिर्की ने बच्चों को सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि धैर्य, अनुशासन और परिश्रम की माला बनाकर पहनने के बाद ही वे सफल हो सकते हैं. प्राचार्या ने विद्यालय के बच्चों को उनसे प्रेरणा लेने को कहा और उम्मीद व्यक्त किया कि डीएवी बरकाकाना के बच्चे भी एक दिन देश के लिए स्वर्ण पदक लाकर विद्यालय, राज्य एवं देश का सम्मान बढ़ायेंगे. इसे भी पढ़ें-
न्यूज">https://lagatar.in/news-11-owner-arup-chatterjee-will-be-questioned-by-cbi/">न्यूज 11 के मालिक अरूप चटर्जी से सीबीआई कर सकती है पूछताछ [wpse_comments_template]
Leave a Comment