Ramgarh : रामगढ़ की जीवन रेखा कही जाने वाली NH33 नई सराय स्थित ट्रैफिक चेक पोस्ट के पास एंटी क्राईम वाहन चेकिंग किया जा रहा था, जिसमें कई वाहनों का चेकिंग किया गया. इसी क्रम में दोपहर लगभग 1.30 एक ग्लैमर मोटर साईकिल सं0-JH11S-4198 पर सवार एक व्यक्ति को वाहन चेंकिग हेतू रोका गया.
चेंकिग के दौरान उनसे रजिस्ट्रेशन पेपर एवं ड्राईविंग लाईसेंस की मांग की गई तो उक्त युवक के द्वारा बोला गया कि अभी घर से लाकर देते हैं. इसी बात पर उक्त मोटर साईकिल चला रहे व्यक्ति का फोटो खींचकर उसे गाड़ी का पेपर लाने का समय दिया गया.
काफी समय बीत जाने के बाद समय करीब 5 बजे तक वह व्यक्ति वापस नहीं आया. संदेह होने पर उस वाहन के ईंजन चेचिस नंबर एवं रजिट्रेशन नंबर का उपलब्ध एप्प के माध्यम से चेक किया तो ईजन एवं चेचिस नंबर तथा अंकित रजिट्रेशन नंबर सही पाया.
वहां उपस्थित कई लोगों से गाड़ी के संबंध में पूछताछ किया परन्तु कोई व्यक्ति मोटरसाइकिल के दावेदार के रूप में उपस्थित नहीं हुए तत्पश्चात संदिग्ध प्रतीत होने पर मोटरसाईकिल का डिक्की को तोडकर जांच किया डिक्की से एक हरे रंग का बैग रखा पाया गया, जिसे खोलने पर उसके अन्दर से 1. एक देशी रिवॉलवर 2. एक जिंदा गोली 3. एक पीस चांदी का पायल बरामद हुआ जिसे विधिवत जब्त किया गया. इस संबंध में रामगढ़ थाना कांड संख्या-324/25, दिनांक-3.12.25, धारा-25(1-b)a/25(1-B)(1-A)/26/35 Arms act दर्ज किया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment