Ranchi : फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने पुलिस–व्यवसायी समन्वय बैठकों की श्रृंखला को जारी रखते हुए बुधवार को डेली मार्केट थाना में बैठक आयोजित की.
बैठक में थाना प्रभारी रवि कुमार सिंह, यातायात पुलिस के एसआई पवन कुमार और इलाके के बड़े संख्या में व्यवसायी शामिल हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य पुलिस और व्यापारियों के बीच बेहतर तालमेल बनाना और इलाके की law & order से जुड़ी समस्याओं पर खुलकर चर्चा करना था.
बैठक में मेन रोड की गलियों—जैसे ओसीसी कंपाउंड, एस.एन. गांगुली रोड, श्री विष्णु गली और लालजी हिरजी रोड—में ठेलों, खोमचों और ई-रिक्शा के कारण होने वाले जाम पर खास चर्चा की गई. व्यापारियों ने बताया कि जब नगर निगम मेन रोड से अतिक्रमण हटाता है, तो ठेले–खोमचे गलियों में पहुंच जाते हैं और रास्ते बंद हो जाते हैं.
दुकानों के सामने वेंडरों की भीड़ और रात में नशेड़ियों का जमावड़ा भी दुकानों के लिए परेशानी बन रहा है. यह भी माना गया कि नगर निगम और पुलिस के बीच कम समन्वय होने से समस्या और बढ़ रही है.
चैंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि सड़क पर अनियमित व्यापारिक गतिविधियों से शहर की छवि खराब होती है और इस पर जल्द नगर प्रशासक से बात की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख बाजारों को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाना चैंबर का लक्ष्य है.
थाना प्रभारी ने संसाधनों की कमी बताई, जिस पर चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि वह डीजीपी से इस बारे में बातचीत करेंगे. उन्होंने थाने में टाइगर मोबाइल, महिला बल और एक पीसीआर वैन की जरूरत बताई. थाना प्रभारी ने नशेड़ियों पर कार्रवाई और वेंडरों से अलग बैठक करने का आश्वासन दिया.
व्यापारियों ने डेली मार्केट क्षेत्र में कट बंद होने से हो रही दिक्कतों को भी सामने रखा. चैंबर के महासचिव रोहित अग्रवाल ने ई-रिक्शा चालकों को जागरूक करने का सुझाव दिया. सह सचिव नवजोत अलंग ने गुरुद्वारा के पास रविवार को लगने वाले मार्केट से होने वाले जाम की समस्या बताई.
व्यापारियों ने यह भी कहा कि मेन रोड में ग्राहकों और दुकानदारों के लिए पार्किंग की समस्या लगातार बढ़ रही है, क्योंकि कई जगहों पर पार्किंग स्थलों पर ठेले कब्जा कर लेते हैं. सुझाव दिया गया कि एक सार्वजनिक साइनेज लगाया जाए, जिसमें शिकायत करने के लिए नंबर उपलब्ध हों.
यह भी प्रस्ताव रखा गया कि मेन रोड के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग डेली मार्केट थाना में सुरक्षित रखी जाए, ताकि संदिग्ध गतिविधियों को पकड़ा जा सके. रात की पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग भी की गई.
पूर्व अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने बताया कि हनुमान मंदिर के पास जाम की समस्या को हल करने के लिए मंदिर समिति तैयार है. उन्होंने कहा कि नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर समाधान निकाला जा सकता है.
मंदिर समिति प्रशासन के निर्देश पर बगल की पार्किंग से नया गेट खोलने को भी तैयार है, जिससे सड़क पर भीड़ कम होगी. थाना प्रभारी ने स्थल निरीक्षण कर सहयोग का भरोसा दिया. बैठक में अनीश बुधिया, प्रदीप जैन, पूनम आनंद, प्रेम मित्तल, बिनोद टेकरीवाल, मुकेश अग्रवाल सहित कई सदस्यों ने अपने सुझाव दिए.
लॉ एंड ऑर्डर उप समिति के चेयरमैन मुकेश अग्रवाल ने कहा कि मेन रोड और आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम, अतिक्रमण और असामाजिक तत्वों की समस्या गंभीर मुद्दे हैं, जिन्हें पुलिस, नगर निगम और व्यापारियों के सामूहिक प्रयास से ही हल किया जा सकता है. बैठक में चैंबर के कई पदाधिकारी, मेन रोड व्यवसायी संघ, डेली मार्केट दुकानदार संघ और थाना क्षेत्र के बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment