Search

रामगढ़ : जंगली हाथियों ने फिर ली एक व्यक्ति की जान, दहशत में लोग, प्रशासन से लगा रहे गुहार

Ramgarh :   जिले में इन दिनों हाथियों का आतंक बढ़ गया है. हाथियों का झुंड ना सिर्फ ग्रामीण बल्कि शहरी इलाकों में भी तांडव मचा रहे है, जिससे लोग डरे-सहमे हुए हैं. ताजा मामला कुज्जू ओपी क्षेत्र के कर्मा सुगिया खीरा बेड़ा का है. यहां हाथियों ने एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला. मृतक की पहचान लोकनाथ मुंडा ( 35 वर्षीय) के रूप में हुई है.

 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि लोकनाथ मुंडा शौच के लिए घर से बाहर निकाला था. उसी समय हाथी ने उस पर हमला कर दिया. उसने अपने सूंड से लोकनाथ को पटका, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. लोकनाथ मुंडा अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके चार छोटे-छोटे बच्चे हैं.

 


बता दें कि रामगढ़ में लगातार हाथियों के हमले से लोगों की मौत हो रही है. इससे ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश व्यापत है. दो दिन पूर्व भी हाथियों ने चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. घटना के बाद वन विभाग के अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को 25000 रूपए तत्काल दिया था. जबकि 3,75,000 बाद में देने की बात लिखित रूप से दिया है.

 


ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की लापरवाही के कारण लोगों की जानें जा रही हैं. साथ ही आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ा रहा है. उन्होंने वन विभाग से हाथियों को दूर भगाने की अपील की है.

 

 

जिला प्रशासन की आम नागरिकों से सतर्क रहने की अपील

 


रामगढ़ जिला प्रशासन ने आम नागरिकों के लिए अलर्ट जारी किया है. प्रशासन ने कहा है कि प्रमंडल में हाथियों का अलग-अलग झुंड विचरण कर रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिरका में 7, सुगिया में 4, टोपा में 4, उखरबेड़ा में 11, छत्तरमांडू में 3 और गोबरधहा  में 1 हाथी घूम रहे हैं.  इसके अतिरिक्त कुछ हाथियों का झुंड बोकारो जिला की ओर प्रस्थान कर गया है.

 


जंगली हाथियों की गतिविधियों पर प्रशासन की कड़ी निगरानी है. नागरिकों से अपील है कि वे   पूरी तरह सतर्क रहें और  हाथियों के संभावित मार्गों एवं वन क्षेत्रों के आसपास अनावश्यक आवागमन से बचें. विशेष रूप से शिक्षा विभाग को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है, ताकि विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. आवश्यकता पड़ने पर स्थानीय स्तर पर एहतियाती कदम उठाने का निर्देश भी दिया गया है. किसी भी आपात स्थिति में तुरंत स्थानीय प्रशासन या वन विभाग को सूचना देने की अपील की गयी है.

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp