दो महीने पहले ही हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार जवान पंकज दास की दो महीने पहले ही नैना कुमारी के साथ हुई थी. नैना का प्रेम-प्रसंग मोनू पासवान उर्फ मनोहर के साथ चल रहा था.प्रेम-प्रसंग में पत्नी ने कराई हत्या : एसपी
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी पीयुष पांडेय ने बताया कि घटना के बाद पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया था. शक के आधार पर पुलिस ने मृतक जवान की पत्नी को पूछताछ के लिए थाना बुलाया. पूछताछ में पहले तो वह इंकार करती रही, मगर सख्ती के बाद वह टूट गई और सारा राज उगल दिया. उसने बताया कि मोनू पासवान उर्फ मनोहर के साथ उसका प्रेम-प्रसंग था. उसने ही मोनू को बुलाकर पंकज की हत्या करवाई है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी मोनू और उसके साथ ओमप्रकाश सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त दो देसी पिस्टल, एक देसी रिवॉल्वर, पांच खोखा, पांच जिंदा गोली, तीन मोबाइल और घटना में प्रयुक्त एक काले रंग की पल्सर बाइक जब्त की है.छापेमारी में ये रहे शामिल
इस छापामारी दल में पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी, पतरातू अंचल पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार, भुरकुंडा ओपी प्रभारी अमित कुमार, एसआई अमर शुक्ला, एसआई राजदीप कुमार, एसआई मयंक प्रसाद, एसआई अक्षय कुमार एवं भुरकुंडा के सशस्त्र बल शामिल थे. इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/patna-asps-vehicle-collided-with-a-tree-after-hitting-a-cyclist-one-dead-4-injured-including-asp/">पटना: साइकिल सवार को टक्कर मार पेड़ से टकराई ASP की गाड़ी, एक की मौत, ASP समेत 4 घायल [wpse_comments_template]
Leave a Comment