Search

रामगढ़ : श्री दिगंबर जैन मंदिर परिसर में महिलाओं ने किया झंडोत्तोलन

Ramgarh :  श्री दिगंबर जैन समाज 77वां स्वंतत्रता दिवस धूमधाम से मनाया. श्री दिगंबर जैन मंदिर परिसर में समाज की महिलाओं ने सामूहिक रूप से तिरंगा फहराया. मौके पर समाज के अध्यक्ष मानिक जैन ने स्वतंत्रता दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि राष्ट्र धर्म सर्वोपरि है. जैन समाज हमेशा राष्ट्र निर्माण मे अहम योगदान दिया है और आगे भी देता रहेगा. मानिक जैन ने समाज की सभी महिलाओं का हार्दिक अभिनंदन एवं आभार प्रकट किया. इस अवसर पर महिलाओं ने सामूहिक रूप से ध्वजारोहण कर एकजुटता का परिचय दिया. इस मौके पर मंदिर में लिफ्ट लगने वाली भूमि का वास्तु पूजन भी किया गया. राजेश पंडित ने पूजा करवाया. इसे भी पढ़ें :राज्यपाल">https://lagatar.in/the-governor-and-the-chief-minister-paid-tribute-to-the-martyr-police-sub-inspector-amit-tiwari-and-havaldar/">राज्यपाल

और मुख्यमंत्री ने शहीद पुलिस सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी और हवलदार को दी श्रद्धांजलि

मौके पर ये रहे मौजूद

मौके पर मानिक जैन, अरविंद सेठी, नरेन्द्र छाबरा, जंबू पाटनी, अशोक सेठी, मनोज काला, रमेश सेठी, गुणमाला सेठी, सरला सेठी, मीना पाटनी, कुसुम पाटनी, शारदा अजमेरा, उषा अजमेरा, बीना बगरा, उषा पाटनी, गिन्या सेठी, नम्रता अजमेरा, सरिता छाबरा, सुनिता सेठी, ललिता जैन, अनिता चुरीवाल, खुशबू चूरीवाल ,जीवन पाटनी, परकाश अजमेरा, ललित चुरीवाल, बब्लू सेठी, राजेंद्र चुरीवाल, प्रदीप पाटनी, सुमत जैन, अजय जैन, संजय जैन, टीकमचंद बगरा, महेंद्र बागरा,नितिन पाटनी, राजू सेठी, विनोद पहारिया, अशोक काला, अशोक सेठी,सुभाष सेठी,संजय सेठी,सौरव अजमेरा, कमल पाटनी, गौरव अजमेरा, प्रिया पाटनी, मिडिया प्रभारी राहुल जैन आदि लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-legislative-assembly-will-have-oil-paintings-of-three-great-men-involved-in-constitution-making-speaker/">झारखंड

विधानसभा में लगेंगे संविधान निर्माण में शामिल तीन महापुरुषों के तैल चित्र : स्पीकर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp