Ramgarh : रामगढ़ जिले के कुज्जू नया मोड़ जीएम ऑफिस के पास सोमवार की शाम दो बाइक के बीच हुई आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. इस सड़क हादले में तीन लोग घायल हैं. पुलिस घायलों को इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल ले गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, TVS RYDER बाइक पर सवार होकर तीन युवक बिना हेलमेट के तेज रफ्तार से जा रहे थे. तभी जीएम ऑफिस के पास सामने से आ रही आ रही दूसरी बाइक से उनकी टक्कर हो गई. इस हादसे में पहली बाइक पर सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं. वह हेलमेट पहना था और हाथों दस्ताने भी लगाए हुए था.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को तुरंत सदर अस्पताल भेजा. वहीं, दोनों बाइक को जब्त कर थाने ले गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment