Ramgarh: भुरकुंडा में रविवार को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. दुर्घटना भुरकुंडा बाजार बस स्टैंड के पास हुई. मृतक की पहचान रामदेव महतो के रूप में हुई है. मृतक गिद्दी थाना क्षेत्र के रिकवा दाढ़ी का निवासी था. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. पलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी. इसे भी पढ़ें- हैदराबाद">https://lagatar.in/hyderabad-amit-shah-said-congress-has-got-modi-phobia-bjp-era-will-be-there-for-next-30-to-40-years/">हैदराबाद
: अमित शाह ने कहा, कांग्रेस को मोदी फोबिया हो गया है, अगले 30 से 40 साल तक रहेगा भाजपा का युग मिली जानकारी के अनुसार युवक बाइक से जा रहा था. इसी बीच सड़क पर एक व्यक्ति आ गया. इससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गया. वह लगभग आधे घंटे तक सड़क पर घायल पड़ा रहा. किसी ने नहीं उठाया. इसी बीच आदर्श नामक युवक उसे उठाकर ऑटो से सीसीएल अस्पताल पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसे भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/jammu-and-kashmir-villagers-showed-bravery-arrested-two-lashkar-e-taiba-terrorists-rain-of-rewards/">जम्मू-कश्मीर
: ग्रामीणों ने दिखायी बहादुरी, लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को धर दबोचा, इनामों की बरसात [wpse_comments_template]
रामगढ़: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

Leave a Comment