Search

कोयलांचल में कोरोना गाइडलाइन के तहत मनायी गयी रामनवमी

Dhanbad: कोयलांचल में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए रामनवमी पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार के निर्देशानुसार रामनवमी को लेकर कई जगह अखाड़ों का आयोजन रद्द कर दिया गया. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने मंदिरों में भगवान राम की पूजा कर सुख समृद्धि की कामना की.

बता दें कि चैत्र मास में शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को रामनवमी मनायी जाती है. इस दिन रामनवमी होने के साथ ही चैत्र नवरात्रि का समापन होता है. जिस दिन भगवान राम का जन्म हुआ उस दिन चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि थी. यह दिन प्रभु राम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है.

भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया जाता है

भगवान राम ने धर्म का पालन किया और संपूर्ण जीवन मानव कल्याण के लिए समर्पित कर दिया. इसलिए इन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है. रामनवमी पर लोग हर्षोल्लास के साथ भगवान राम का जन्मोत्सव मनाते हैं. इस दिन पूजा करने से भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में सुख और शांति आती है.

Follow us on WhatsApp