Search

Lagatar Breaking

रांची : चुटिया के एक शिक्षण संस्थान में सीआईडी की छापेमारी, कई लोगों को हिरासत में लिया

झारखंड अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने शनिवार को रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में छापेमारी की है. यह छापेमारी केतारी बागान घाट रोड पर स्थित पुष्पांजलि पैलेस भवन में संचालित हो रहे एक शिक्षण संस्थान में हुई है. इस शिक्षण संस्थान पर कोई आधिकारिक बोर्ड भी नहीं लगा है.

More

बालू के धंधे में लिप्त योगेंद्र साव के बेटे ने पांच साल में 1.70 करोड़ की जमीन खरीदी

पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, बड़कागांव के पूर्व विधायक अंबा प्रसाद व इनके परिवार के सदस्यों ने पिछले 10-12 सालों में हजारीबाग शहर और बड़कागांव में अकूत संपत्ति बनायी है. बड़कागांव में कोयला ट्रांसपोर्टिंग से लेकर बालू के अवैध कारोबार तक पर इस परिवार या परिवार से जुड़े लोगों का कब्जा रहा है.

See all

मनोरंजन

पैन इंडिया फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' का नया प्रोमो रिलीज,शुरू हुई धर्म की महायात्रा

महावतार नरसिम्हा  के मेकर्स ने हाल ही में इस फिल्म का नया प्रोमो ‘प्रह्लाद महाराज’ रिलीज़ किया है, जो 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये पूरी फ्रेंचाइज़ अगले दस सालों तक चलेगी और भगवान विष्णु के सात दिव्य अवतारों की कहानी बताएगी जिसमें महावतार नरसिम्हा (2025), महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि पार्ट 1 (2035), और महावतार कल्कि पार्ट 2 (2037) एक नाम शामिल है.

More
Follow us on WhatsApp