नो हैंडशेक को लेकर बढ़ा विवाद, PCB ने ICC से की शिकायत, रेफरी को हटाने की मांग
एशिया कप 2025 में भारत-पाक के बीच नो हैंडशेक को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अंतर्रराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड (ICC) से शिकायत की है. बोर्ड ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ न मिलाने को क्रिकेट की भावना के खिलाफ बताया है. साथ ही मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट पर आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाया है. पीसीबी ने आईसीसी से रेफरी को तत्काल प्रभाव से एशिया कप से हटाने की मांग की है.