Search

दरभंगा: नहर में गिरी कार, तीन की डूबकर मौत

Darbhanga: बिहार के दरभंगा से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है, जिसमें तीन घर के चिराग बुझ गए. मामला नेहरा थाना क्षेत्र की है जिसमें बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई.

 

नेहरा धूंसी के पास देर रात एक कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई, जिससे कार में सवार चालक सहित तीन लोगों की पानी में दम घुटने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान नेहरा गांव निवासी अजय सहनी, सुजीत सहनी और कार चालक शंभु यादव के रूप में की गई है.

 

पुलिस के अनुसार रोहित सहनी, अजय सहनी, सुजीत सहनी और शंभु यादव किसी काम से एक साथ निकले थे. देर रात होने पर नर्सिंग होम संचालक शंभु यादव अपने साथियों को कार से घर छोड़ने निकले.

 

पहले उन्होंने रोहित सहनी को उसके घर छोड़ा, इसके बाद अजय सहनी और सुजीत सहनी को नहर की ओर जा रहे थे तभी कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई. नहर में लगभग 50 फीट पानी था.

 

देर रात तक घर नहीं लौटने पर जब परिजनों ने संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन फोन नहीं लगने पर तलाश शुरू की गई. इसी दौरान नहर में पलटी कार देखी गई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को नहर से बाहर निकलवाया.

 

घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अपर थानाध्यक्ष निलेश कुमार ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp