Ranchi : रांची नगर निगम में आज जोन-3 के तहत जन आरोग्य समिति (JAS) की बैठक हुई. बैठक का मकसद शहर की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना और लोगों की भागीदारी बढ़ाना था. बैठक की अध्यक्षता डॉ. आनंद शेखर झा ने की.
बैठक की शुरुआत सिटी अर्बन हेल्थ मैनेजर कुलभूषण बाड़ा ने की. उन्होंने बताया कि जन आरोग्य समिति शहर के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा दिलाने में मदद करती है और इसमें सभी सदस्यों का सहयोग जरूरी है.
PSI इंडिया के प्रणव कुमार झा ने आसान शब्दों में समझाया कि जन आरोग्य समिति क्या काम करती है. उन्होंने कहा कि यह समिति लोगों और स्वास्थ्य विभाग के बीच कड़ी का काम करती है और स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं पर नजर रखती है.
पब्लिक हेल्थ मैनेजर नवीन ने बताया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं, बच्चों, टीकाकरण, परिवार नियोजन और बीमारियों की जांच जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
बैठक में मौजूद सदस्यों ने अपने सुझाव दिए. पूर्व वार्ड सदस्य विजय साहू, स्कूल के प्राचार्य और विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और गरीब व जरूरतमंद लोगों तक सेवाएं पहुंचाना जरूरी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment