Ramgarh : झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति ने अपने दो दिवसीय रामगढ़ के दौरे के दौरान परिषद भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की. समिति के सभापति उदय शंकर सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विधायक (सदस्य) रोशन लाल चौधरी व श्वेता सिंह के अलावा बीएफसीएल के अधिकारी व कंपनी के प्रदूषण से पीड़ित आम लोग उपस्थित थे. समिति ने जिले में प्रदूषण से प्रभावित लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों व कंपनी को प्रदूषण पर रोक लगाने ने निर्देश दिए.
विधायक श्वेता सिंह ने स्पष्ट किया कि समिति अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है. उन्होंने कहा कि जिले में बढ़ते प्रदूषण के प्रति समिति गंभीर है. संबंधित कंपनियों को नोटिस भी दिया गया है. यह बैठक जिले में प्रदूषण से जुड़े मुद्दों की समीक्षा और नियंत्रण के प्रयासों का हिस्सा है. इस अवसर पर आम लोगों ने समिति को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में BFCL द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण से पर्यावरण व आम लोगों खासकर बच्चों व बुजुर्गों को हो रही परेशानियों से समिति को अवगत कराया गया. इस पर समिति ने लोगों को आस्वस्त किया कि इस संबंध में BFCL को नोटिस दिया गया है. कंपनी को हिदायत दी गई है कि प्रदूषण को रोकने के लिए नियमों का पालन करें. प्रदुषण मुक्त क्षेत्र बनाना समिति का उद्देश्य है.
Lagatar Med.a की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment