- दो अवर निरीक्षक निलंबित
Ranchi : राज्य में अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए उत्पाद विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने इस संबंध में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए धनबाद और हजारीबाग के सहायक उत्पाद आयुक्तों को शो-कॉज नोटिस जारी किया है. उत्पाद आयुक्त लोकेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है.
धनबाद के सहायक उत्पाद आयुक्त रामलीला रवानी और हजारीबाग के सहायक उत्पाद आयुक्त शिव कुमार साहू से अवैध शराब की रोकथाम में कथित लापरवाही को लेकर विस्तृत जवाब मांगा गया है.
शो-कॉज नोटिस के अलावा, विभाग ने जांच में लापरवाही पाए जाने के बाद धनबाद और हजारीबाग के दो अवर निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया है. निलंबित किए गए अधिकारियों में अमित कुमार गुप्ता और कृष्ण कुमार प्रजापति शामिल हैं.
EIB की विशेष टीम कर रही है लगातार छापेमारी
उत्पाद आयुक्त के निर्देश पर गठित एक्साइज इंटेलिजेंस ब्यूरो (EIB) की विशेष टीम राज्यभर में अवैध शराब से जुड़ी शिकायतों पर लगातार सक्रिय है और ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. इस विशेष अभियान के तहत कई ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है ताकि संगठित अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म किया जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment