Ranchi : टाटीसिलवे रेलवे स्टेशन पर एक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. 18 दिसंबर की रात को हुई इस वारदात में एक अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन के खाली डिब्बे में एक महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया. रेलवे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान आर्मी के जवान अजीत सिंह के रूप में हुई है. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद का रहने वाला है और वर्तमान में उसकी पोस्टिंग पंजाब पटियाला-42 मेडियम रेजिमेंट में था.
पीड़िता द्वारा दिए गए बयान के अनुसार 17 दिसंबर को पीड़िता अपने घर से निकली थी. 18 दिसंबर शाम लगभग 5:30 बजे पीड़िता रांची जाने के लिए टाटीसिलवे रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी.
इसी दौरान, एक अज्ञात व्यक्ति ने जबरन पीड़िता को वहां खड़ी एक ट्रेन के खाली कोच में खींच लिया. आरोपी ने धमकी देते हुए पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया.
घटना के दौरान पीड़िता की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तत्काल अभियुक्त को पकड़ने का प्रयास किया. गिरफ्तारी के क्रम में अभियुक्त द्वारा जोर-जबरदस्ती किए जाने के कारण उसे चोट भी लगी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment