Ranchi : लोयला ग्राउंड में आयोजित क्रिसमस आगमन महोत्सव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. इस अवसर पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, विधायक कल्पना सोरेन, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, आर्चबिशप विंसेंट आइंद तथा जीईएल चर्च के मोडरेटर मार्सल केरकेट्टा भी मौजूद रहे.

आगमन महोत्सव में शामिल होने से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आर्चबिशप हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने आर्चबिशप विंसेंट आइंद से मुलाकात कर उन्हें क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं. इसके बाद महोत्सव स्थल पर सभी अतिथियों ने सामूहिक रूप से क्रिसमस केक काटकर पर्व की खुशियां साझा कीं.
इस अवसर पर आर्चबिशप विंसेंट आइंद ने शांति, प्रेम, आपसी भाईचारे और सद्भाव के लिए विशेष प्रार्थना की. उन्होंने मुख्यमंत्री सहित उपस्थित सभी लोगों को क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि क्रिसमस का पर्व प्रेम, सौहार्द और एक-दूसरे के प्रति सम्मान का संदेश देता है.
सीएम ने कहा कि आज शहर के विभिन्न हिस्सों में लोग एकजुट होकर उत्सव मना रहे हैं, जो झारखंड की आपसी एकता और सामाजिक सौहार्द को दर्शाता है. बिना किसी द्वेष के एक-दूसरे का हाथ थामकर आगे बढ़ना ही सच्चा क्रिसमस संदेश है.
यह भावना केवल शहरों तक सीमित न रहे, बल्कि गांव-गांव तक पहुंचे. सभी के प्रयास से घर-परिवार में मुस्कान बनी रहे, चारों ओर खुशी का माहौल कायम हो और यह खुशी दूर-दूर तक फैले. आने वाले दिनों में भी यह पर्व प्रेम और शांति का संदेश लेकर आगे बढ़ता रहे, यही कामना है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment