Kolkata : टीएमसी के सीनियर विधायक और पूर्व मंत्री मदन मित्रा द्वारा भगवान राम को लेकर विवादित बयान दिये जाने से राजनीतिक गलियारों में भूचाल आ गया है.
उनके भाषण का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें वह यह कह रहे हैं कि भगवान राम मुस्लिम थे. मित्रा ने प्रश्न किया कि अगर भाजपा को अधिक जानकारी है तो वे भगवान राम को हिंदू साबित करें.
भाजपा नेताओं को हिंदू धर्म की असली समझ नहीं है. उनके इस बयान पर भाजपा ममता सरकार पर हमलावर है. विवाद बढ़ते देख टीएमसी ने अपने विधायक की टिप्पणी से दूरी बना ली है.
टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने सफाई देते हुए कहा कि रामायण और अयोध्या को लेकर सभी लोग जानते है. मदन मित्रा जो कह रहे हैं, उस पर पार्टी कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती.
बंगाल भाजपा ने अपने एक्स हैंडल पर उत्तर 24 परगना जिले के कमरहट्टी से विधायक मदन मित्रा के भाषण का वीडियो शेयर किया है. भाजपा ने इसे हिंदू भावनाओं का अपमान करार दिया है.
वीडियो में मदन मित्रा एक सार्वजनिक सभा में भगवान राम से संबधित विवादास्पद टिप्पणी करते दिख रहे हैं. हालांकि इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है.
भाजपा ने अपने पोस्ट में लिखा कि मदन मित्रा का भाषण हिंदू संस्कृति और इतिहास का अपमान है. पार्टी ने आरोप लगाया कि इससे अवैध बांग्लादेशियों को यह संदेश जाता है कि टीएमसी एक हिंदू-विरोधी पार्टी है. भाजपा ने टीएमसी से मदन मित्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है।
मदन मित्रा ने इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, हालांकि उनके करीबी सूत्रों का दावा है कि वायरल वीडियो झूठा, मनगढ़ंत और एआई-जनरेटेड है. बता दें कि मदन मित्रा अक्सर अपने बयानों के कारण विवादों में रहते हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment