New Delhi : कॉमनवेल्थ मास्टर्स स्कॉलरशिप 2026 के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के लिए राहत भरी खबर है. शिक्षा मंत्रालय ने SAKSHAT पोर्टल पर आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है.
इसके पीछे प्रमुख कारणों में प्रवेश प्रस्ताव पत्र (Offer Letter) समय पर प्राप्त न होना तथा ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, एनसी-ओबीसी प्रमाण पत्र, शपथ पत्र और अन्य अनिवार्य दस्तावेजों के जारी या अपडेट होने में देरी शामिल है.
शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, अब SAKSHAT पोर्टल 24 दिसंबर 2025 (शाम 4:00 बजे) तक खुला रहेगा. इच्छुक अभ्यर्थी कॉमनवेल्थ मास्टर्स स्कॉलरशिप 2026 के लिए अपने आवेदन जमा कर सकते हैं.
मंत्रालय ने सभी आवेदकों को सलाह दी है कि वे संशोधित अंतिम तिथि से पहले पोर्टल पर आवश्यक जानकारी और सभी अनिवार्य दस्तावेज सही तरीके से अपलोड करना सुनिश्चित करें. साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि इसके बाद आवेदन की समय-सीमा में कोई और विस्तार नहीं दिया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment