Search

विधि व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाईः देवघर एसपी

मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी ने थानेदारों को दिए निर्देश 

Deoghar : देवघर एसपी सौरभ कुमार ने शुक्रवार को जिला पुलिस कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की. बैठक में एसपी ने स्पष्ट कहा कि जिले में विधि व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों व अनुसंधान कार्यों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करें. अनुसंधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी कांडों का गुणवत्तापूर्ण निष्पादन समय पर होना चाहिए.


उन्होंने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने पर विशेष जोर दिया, ताकि यातायात का संचालन सुचारू रूप से हो सके. देवघर के बाबा मंदिर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी एसपी ने आवश्यक निर्देश दिए. कहा कि इन दिनों बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, ऐसे में भीड़ नियंत्रण व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करे. ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.


बैठक बाद मीडिया से बातचीत में एसपी सौरभ ने कहा कि सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है, कौन क्या बयानबाजी कर रहा है, इससे पुलिस का कोई लेना-देना नहीं है. पुलिस सिर्फ सही दिशा में अनुसंधान करे, यह ज्यादा मायने रखता है. यदि विधि-व्यवस्था कोई बिगाड़ना चाहेगा, तो पुलिस उस पर कड़ी कार्रवाई करेगी. बैठक में जिले के सभी थानेदार व अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp