Search

भारती सिंह के घर गूंजी दूसरे बच्चे की किलकारी, बेटे को दिया जन्म

Lagatar desk : कॉमेडियन भारती सिंह के घर दूसरे बच्चे की किलकारी गंजी है. उन्होंने  आज 19 दिसंबर की सुबह एक बेटे को जन्म दिया है. भारती और उनके पति हर्ष पहले से ही तीन साल के बेटे गोला के माता-पिता हैं.

 

शूटिंग पर जाने से पहले अस्पताल पहुंचीं भारती


रिपोर्ट्स के अनुसार, भारती सिंह ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ की शूटिंग के लिए जा रही थीं, लेकिन तभी उनका वॉटर बैग फट गया. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां 41 साल की उम्र में उन्होंने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया.जूम/टेली तक की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारती इस समय शूटिंग भी कर रही थीं और शुक्रवार की सुबह काम पर जाने वाली थीं, लेकिन अचानक यह स्थिति सामने आ गई.

 

2017 में हुई थी शादी, पहले बेटे का नाम गोला


भारती और हर्ष ने साल 2017 में शादी की थी. साल 2022 में उनका पहला बेटा जन्मा, जिसका नाम लक्ष्य रखा गया और फैंस उसे प्यार से गोला बुलाते हैं. दूसरे बेटे का नाम परिवार ने पहले ही तय कर लिया था, और उन्हें प्यार से काजू कहा जाता है.

 

बेटी की थी चाहत, पर बेटे के जन्म से खुशी


भारती अक्सर यह जताती रही हैं कि वह बेटी को जन्म देना चाहती हैं और उनका परिवार भी यही ख्वाहिश रखता था. हालांकि इस बार भी उनका बेटा हुआ, लेकिन बेटे के जन्म से पूरा परिवार बेहद खुश है.

 

‘लाफ्टर शेफ्स 3’ की शूटिंग जारी


भारती इन दिनों ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ में होस्ट के रूप में नजर आ रही हैं. यह एक कुकिंग-एंटरटेनमेंट शो है, जिसमें खाना बनाने के साथ हंसी-मज़ाक भी होता है. इस शो में एल्विश यादव, कृष्णा अभिषेक, तेजस्वी प्रकाश और जन्नत जुबैर सहित कई सितारे शामिल हैं.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp