Search

एपस्टीन फाइल्स : ट्रंप, क्लिंटन, बिल गेट्स समेत कई हस्तियों की 68 तस्वीरें पब्लिक, आपत्तिजनक फोटो भी आई सामने

Lagatar Desk :  अमेरिकी फाइनेंसर जेफरी एपस्टीन की फाइल ने दुनियाभर में हलचल मचा दी है. हाउस ओवरसाइट कमिटी ने एपस्टीन के एस्टेट से प्राप्त हजारों तस्वीरों में से 68 नई तस्वीरें सार्वजनिक की हैं.  जारी की गई तस्वीरों में एपस्टीन अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई चर्चित हस्तियों के साथ नजर आ रहे हैं, जिनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, बिल क्लिंटन, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, ब्रिटेन के प्रिंस एंड्र्यू, फिल्म निर्देशक वुडी एलेन, राजनीतिक रणनीतिकार स्टीव बैन्नन, उद्योगपति रिचर्ड ब्रैनसन, अर्थशास्त्री लैरी समर्स और विचारक नोम चॉम्स्की जैसे नाम शामिल हैं. 

 

महिलाओं के साथ ट्रंप-बिल गेट्स व अन्य की तस्वीरें

इन तस्वीरों में कई मशहूर लोग जेफ्री एपस्टीन के साथ अलग-अलग मौके पर दिख रहे हैं. कुछ तस्वीरों में डोनाल्ड ट्रंप एक पार्टी में एपस्टीन के साथ हैं और महिलाओं के साथ पोज दे रहे हैं. एक फोटो में वे मॉडल इंग्रिड सेनहेव के साथ नजर आ रहे हैं.

 

एक साइन की गई तस्वीर में एपस्टीन पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन गिस्लेन मैक्सवेल, जिमी बफेट और उनकी पत्नी के साथ दिखाई दे रहे हैं. माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स की एक फोटो प्रिंस एंड्र्यू के साथ है, जिसे पहले किंग चार्ल्स के साथ लिया गया था, लेकिन बाद में क्रॉप किया गया. दो तस्वीरों में बिल गेट्स महिलाओं संग नजर आ रहे हैं. 

 

फिल्म निर्देशक वुडी एलन एक तस्वीर में एपस्टीन के साथ फिल्म सेट पर बैठे दिखते हैं और दूसरी में स्टीव बैन्नन से बात करते नजर आते हैं. स्टीव बैन्नन की तस्वीरें एपस्टीन के ऑफिस में और एक मिरर सेल्फी में भी हैं. अन्य तस्वीरों में रिचर्ड ब्रैनसन, एलन डर्शोविट्ज़ और लैरी समर्स जैसे लोग भी एपस्टीन या उनसे जुड़े लोगों के साथ दिखते हैं.

 

महिलाओं के शरीर पर लिखे हैं उपन्यास के कोट्स

हाउस ओवरसाइट कमिटी द्वारा जारी तस्वीरों में कुछ तस्वीरें बेहद आपत्तिजनक है. चार तस्वीरों में महिलाओं के शरीर के अलग-अलग जगहों पर लेखक व्लादिमीर नाबोकोव के उपन्यास ‘लोलिता’ के कोट्स लिखे हुए हैं.  इसके अलावा रूस, यूक्रेन और दक्षिण अफ्रीका से जुड़े रेडक्टेड पासपोर्ट्स और टेक्स्ट मैसेज भी हैं, जिनमें महिलाओं को 1,000 डॉलर में भेजने की बातचीत का जिक्र है. दस्तावेजों में कथित पीड़ितों की उम्र, कद और मूल स्थान जैसी जानकारियों को भी उजागर किया गया है, जो एक संगठित अंतरराष्ट्रीय ट्रैफिकिंग नेटवर्क की ओर इशारा करता है. 

 

सोशल मीडिया पर उठाए जा रहे सवाल

हालांकि, हाउस ओवरसाइट कमिटी ने साफ किया है कि तस्वीरों में किसी व्यक्ति की मौजूदगी को सीधे तौर पर किसी आपराधिक गतिविधि का सबूत नहीं माना जाना चाहिए. कमिटी का कहना है कि इनका उद्देश्य एपस्टीन के प्रभावशाली सामाजिक संपर्कों को उजागर करना है, न कि किसी को दोषी ठहराना.

 

इस बीच, ट्रंप प्रशासन पर महत्वपूर्ण जानकारियों को रेडक्ट करने के आरोप भी लगाए गए हैं. जबकि डेमोक्रेट्स ने पूरे मामले में अधिक पारदर्शिता की मांग तेज कर दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इन तस्वीरों को लेकर तीखी बहस छिड़ गई है. कुछ यूजर्स ने बिल गेट्स से जुड़ी तस्वीरों को परेशान करने वाला बताया है, जबकि कई अन्य ने डोनाल्ड ट्रंप और एपस्टीन के कथित करीबी संबंधों पर सवाल उठाए हैं. 

 

आज 95 हजार तस्वीरें होंगी जारी, खुलेंगे कई के राज

गौरतलब है कि साल 2019 में एपस्टीन की अमेरिका के एक जेल में संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इसके बाद अमेरिकी संसद की ओवरसाइट कमेटी ने उसके ई-मेल समेत अन्य डिजिटल माध्यमों के 90 हजार से अधिक दस्तावेजों को जारी करने की अनुमति दी है. फाइल्स की कुछ तस्वीरों को रिवील कर दिया गया है. जबकि पूरी फाइल आज (19 दिसंबर) को सार्वजनिक की जाएगी, जिनसे और बड़े खुलासे सामने आ सकते हैं. दावा किया जा रहा है कि इस फाइल में विश्व के दिग्गज हस्तियों की 95 हजार से अधिक तस्वीरें हैं. 

Uploaded Image

Uploaded Image

Uploaded Image

Uploaded Image

Uploaded Image

Uploaded Image

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp