Lagatar Desk : झारखंड क्रिकेट टीम ने कप्तान ईशान किशन के शानदार नेतृत्व में इतिहास रच दिया है. पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम ने हरियाणा को 69 रन से हराकर सैयद मुश्ताक अली (SMA) ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है. यह पहली बार है, जब झारखंड क्रिकेट टीम ने SMA ट्रॉफी अपने नाम की है.
हरियाणा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला
दरअसल हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लेकिन झारखंड के बल्लेबाजों ने इस फैसले को पूरी तरह गलत साबित कर दिया. कप्तान ईशान किशन की धमाकेदार शतकीय पारी और कुमार कुशाग्र के शानदार अर्धशतक की बदौलत झारखंड ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 262 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
193 रन में ही सिमट गई पूरी टीम
263 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई. पहले ही ओवर में विकास सिंह ने कप्तान अंकित कुमार और आशीष सिवाच को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. इसके बाद सुशांत मिश्रा ने अर्श रंगा को आउट कर हरियाणा की मुश्किलें और बढ़ा दीं.
हरियाणा के बल्लेबाज झारखंड के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. यशवर्धन दलाल ने 22 गेंदों में 53 रन बनाकर संघर्ष किया. जबकि समंत जाखर (38) और निशांत सिंधु (31) ने भी कुछ देर तक टीम को संभालने की कोशिश की. लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. पूरी टीम 18.3 ओवर में 193 रन पर सिमट गई.
किशन-कुशाग्र की ऐतिहासिक साझेदारी
झारखंड की ओर से सुशांत मिश्रा और बाल कृष्ण ने तीन-तीन विकेट झटके. जबकि विकास सिंह और अनुकूल रॉय ने दो-दो विकेट लिए. बल्लेबाजी की बात करें तो शुरुआती पारी में झारखंड का प्रदर्शन खराब रहा.
लेकिन इसके बाद ईशान किशन और कुमार कुशाग्र ने मैच की तस्वीर बदल दी. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 177 रनों की जबरदस्त साझेदारी की. ईशान किशन ने सिर्फ 45 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 49 गेंदों में 101 रन की विस्फोटक पारी खेली. वहीं कुमार कुशाग्र ने 38 गेंदों में 81 रन बनाए.
इसके बाद अनुकूल रॉय और रॉबिन मिंज ने नाबाद 75 रन जोड़कर टीम को 260 के पार पहुंचाया. इस तरह शानदार बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी के दम पर झारखंड ने इतिहास रचते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का पहला खिताब जीत लिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment