Search

भारत-साउथ अफ्रीका चौथा टी20 मैच तिरुवनंतपुरम में होना चाहिए था: शशि थरूर

Lucknow : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में खेला जाने वाला चौथा टी20 मुकाबला कोहरा के चलते रद्द हो गया. मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होना था जो बिना टॉस के ही रद्द कर दिया गया. 

 

इसके साथ ही बीसीसीआई की तैयारियों पर भी सवाल उठने लगे है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को घेरा है.

 

थरूर ने लखनऊ में वायु गुणवत्ता की आलोचना की है और ऐसी परिस्थिति में अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की मेजबानी सौंपने के फैसले पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि भारत- साउथ अफ्रीक मैच तिरुवनंतपुरम में कराना चाहिए था.

 

घने कोहरे के चलते दृश्यता बेहद खराब रही, जिससे खेल कराना संभव नहीं हो सका. मैच के रद्द होने के बाद एक बार फिर बीसीसीआई की टूर और फिक्सचर कमेटी सवालों के घेरे में आ गई है.

 

खास तौर पर सर्दियों के मौसम में उत्तर और पूर्वी भारत में डे-नाइट मुकाबले कराने के फैसले पर आलोचना तेज हो गई है.  लखनऊ में इस समय साल के दौरान दिन-रात्रि मैच तय करना पहले से अनुमानित कोहरे की समस्या के कारण विवादों में आ गया है.

 

स्टेडियम में कोहरा इतना घना था कि हवा में गेंद को ट्रैक करना फील्डरों के लिए खतरनाक माना गया. इसी वजह से टॉस को लगातार टालना पड़ा. अंपायर्स ने कुल छह बार मैदान का निरीक्षण किया लेकिन अंत में उन्होंने मैच रद्द करने का फैसला लिया.

 

मैच का टॉस 6:30 बजे होना था, लेकिन कोहरे की वजह से इसमें देरी हुई. पहला निरीक्षण शाम 6:50 बजे तय किया गया था, लेकिन हालात नहीं सुधरे. इसके बाद 9:25 बजे तक लगातार निरीक्षण किए गए.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp