New Delhi : भारतीय स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के कुछ घंटे बाद अचानक तबियत खराब हो गई. यह घटना मुंबई और राजस्थान के बीच हुए मुकाबले के बाद हुई. उनके पेट में तेज दर्द और ऐंठन होने लगी. उन्हें आदित्य बिरला अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें एक्यूट गैस्ट्रोएंटराइटिस की पुष्टि की.
यशस्वी को मैच के दौरान भी पेट में दर्द हो रहा था जो मैच खत्म होने के बाद बहुत ज्यादा बढ़ गया. वह मुंबई टीम की तरफ से खेल रहे थे जिसका सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सुपर लीग चरण में राजस्थान के साथ पुणे में मुकाबला था.
शारीरिक तकलीफ के बावजूद वह मैदान पर उतरे, लेकिन अपनी लय में नहीं दिखे. उन्होंने 16 गेंदों पर केवल 15 रन बनाए और उनकी टीम मुंबई ने 217 रन के बड़े लक्ष्य को 3 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. अस्पातल में उनका सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड हुआ. डॉक्टरों ने उन्हें पर्याप्त आराम करने की सलाह दी है.
जायसवाल को जब अस्पताल ले जाना पड़ा तब अबू धाबी में आईपीएल की मिनी नीलामी हो रही थी. उनके स्वास्थ्य या उनकी तबीयत खराब होने को लेकर अभी बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
इस मैच में जीत के बावजूद मुंबई की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल की रेस से बाहर हो गई है. टूर्नामेंट में जायसवाल का व्यक्तिगत प्रदर्शन शानदार रहा, जहां उन्होंने 3 मैचों में 48.33 की औसत और 168.6 के स्ट्राइक रेट से 145 रन बनाए.
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उन्होंने 3 मैच में 78 की शानदार औसत से 156 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने ओडीआई में अपना पहला शतक भी लगाया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment