Search

बोले कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण, ऑपरेशन सिंदूर के पहले ही दिन भारत हार गया था, भाजपा ने बयान को सेना का अपमान करार दिया

MumbaI :  महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिये गये बयान ने राजनीतिक गलियारों में तूफान बरपा दिया है. उनका बयान भारतीय सेना की छवि धूमिल करने वाला करार दिया जा रहा है.

 

 

दरअसल उन्होंने थल सेना और वायुसेना के शौर्य पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है. पुणे में एक कार्यक्रम में भाषण दे रहे  कांग्रेस नेता दावा कर दिया कि ऑपरेशन सिंदूर  के पहले ही दिन भारत की हार हो गयी थी. वे यहीं नहीं रुके, कहा कि पाकिस्तान के डर से भारतीय वायुसेना ने अपने विमान तक नहीं उड़ाये.

 

साथ ही उन्होंने 12 लाख सैनिकों वाली भारतीय सेना की उपयोगिता को भी कटघरे में खड़ा कर दिया. चव्हाण का बयान वायरल होते ही भाजपा ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए इसे सेना का अपमान करार दिया. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी कांग्रेस नेता को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.   

 

पृथ्वीराज चव्हाण ने पुणे में ऑपरेशन सिंदूर पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए कहा था कि चाहे लोग मानें या न मानें, हम पहले ही दिन पूरी तरह हार गये थे. 7 तारीख को जो आधे घंटे की हवाई लड़ाई हुई, उसमें हम मात खा गये.

 

उन्होंने यह दावा भी कर डाला कि भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया गया था. वायुसेना पूरी तरह से ग्राउंडेड हो गयी थी. एक भी विमान नहीं उड़ा. चव्हाण ने दलील दी कि यदि उस दिन ग्वालियर, बठिंडा या सिरसा से कोई विमान उड़ान भरता, तो संभावना थी कि पाकिस्तान  उसे मार गिराता.  


 
 इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री ने थल सेना के संदर्भ में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना एक किलोमीटर भी इधर उधर नहीं हुई.सिर्फ हवाई और मिसाइल युद्ध हुआ. भविष्य में भी युद्ध इसी तरह के होंगे. हमें 12 लाख सैनिकों की फौज रखने की जरूरत नहीं है.  हम उनसे कोई और काम करवा सकते हैं?  

 

 भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने एक्स पर पोस्ट किया, कांग्रेस भारतीय सशस्त्र बलों से नफरत करती है. सेना का अपमान ही कांग्रेस की पहचान है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पूर्व में सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक पर शक कर चुकी है.

 

 
 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp